अधिवक्ताओं के सम्मान के लिए हमेशा समर्पित रहूंगा-राजू द्विवेदी

Share
अधिवक्ताओं के सम्मान के लिए हमेशा समर्पित रहूंगा-राजू द्विवेदी
प्रयागराज।बार एसोशिएशन तहसील कोराव का चुनाव 7 मार्च को होना है,सोमवार को आयोजित दक्षता भाषण में अध्यक्ष और मंत्री पद के प्रत्याशियों ने अपनी अपनी बात दक्षता भाषण में सभा में उपस्थित अधिवक्ताओं के बीच रखी।बता दे कि बीते 17 फरवरी से नामांकन पत्र की बिक्री के साथ बार एसोशिएशन तहसील कोराव के चुनाव की घोषणा निर्वाचन अधिकारी द्वारा की जा चुकी है जिसके क्रम में सोमवार को सभागार में दक्षता भाषण का आयोजन हुआ जिसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवार, राम बहादुर सिंह,ललन कुमार तिवारी विजय शंकर मिश्रा और श्री कांत मिश्र ने अधिवक्ताओं के बीच अपनी अपनी बात रखी वहीं मंत्री पद के प्रत्याशी अरुण कुमार योगेंद्र नाथ द्विवेदी उर्फ़ राजू द्विवेदी लक्ष्मीकांत शुक्ला विभव नाथ शुक्ला ने अपनी बात रखी मंत्री पद के प्रत्याशी योगेंद्र नाथ द्विवेदी उर्फ़ राजू द्विवेदी ने अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर आप सभी का आशीर्वाद मिला तो मैं अधिवक्ताओ के मान सम्मान की लड़ाई में सैदव आगे रहूंगा साथ ही उन्होंने कहा कि अधिवक्ता हित के लिए मै हमेशा समर्पित रहूंगा चाहे मुझे जिस स्थिति से गुजरना पड़े परन्तु मै अपने अधिवक्ताओं के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा इस दौरान सभागार में संयुक रूप से निर्वाचन अधिकारी बाल गोविन्द पाण्डेय मोतीलाल कुशवाहा सहायक निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गजेंद्र कुमार सिंह सचिव त्रिवेणी प्रसाद यादव धर्मेंद्र सिंह के अलावा निवर्तमान अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी मंत्री विंध्यवासिनी प्रसाद शुक्ला के अलावा सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे आयोजन का संचालन कर रहे गजेन्द्र कुमार सिंह ने सभागार में उपस्थित सभी प्रत्याशियों और अधिवक्ताओं का आभार प्रगट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *