बन्दरो के आतंक से सैकड़ो परिवार भयभीत भारी संख्या में बन्दरो का घूम रहा झुंड छीन रहा लोगो का सामान कर रहा घायल नगर निगम प्रशासन सुस्त

Share
बन्दरो के आतंक से सैकड़ो परिवार भयभीत भारी संख्या में बन्दरो का घूम रहा झुंड छीन रहा लोगो का सामान कर रहा घायल नगर निगम प्रशासन सुस्त
पहल टुडे:एस के श्रीवास्तव विकास*
वाराणसी/-जंगलों के कम होने के साथ ही जंगली जानवरों का आतंक शहर में बढ़ता जा रहा है।कभी शहरी क्षेत्र में तेंदुए आते हैं तो कभी भालू घुस आता है।सबसे ज्यादा नुकसान तो पेड़ों के कटने के कारण बंदरों का हुआ है।बंदर अब जंगली क्षेत्र छोड़कर शहरी क्षेत्र में आतंक का परिहाय बनते जा रहे हैं।हर शहर में लोग बंदरों के आतंक से परेशान है।शहर बनारस में भी बंदरों का जबरदस्त आतंक है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।खास तौर पर काशी विश्वनाथ मंदिर समेत तमाम गलियों में जहां बंदरों का आतंक हद से ज्यादा है।शहर के अधिकांश ऐसे हिस्से हैं जहां बंदरों की वजह से आए दिन घटनाएं हो रही हैं लेकिन नगर निगम और वाराणसी प्रशासन बंदरों को लेकर बिल्कुल भी सजग नहीं दिख रहा है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के शिवदासपुर स्थित एलेक्सी अपार्टमेंट में इन दिनों बन्दरो का आतंक भारी संख्या में जारी है उपरोक्त अपार्टमेंट में सैकड़ो फ्लैट है जिसमे सैकड़ो परिवार रहता है बीते दिनों फ्लैट में रह रहे महेंद्र राय,कुश प्रताप सिंह,शकुंतला सिंह को भी बन्दरो ने दौड़ा लिया था और सामान भी छीनकर भाग गया था इतना ही नही गार्ड सुपरवाइजर ओमप्रकाश यादव ने बताया कि अपार्टमेंट में बन्दरो का आतंक इस कदर बढ़ा हुआ है कि डियूटी करना भी मुश्किल हो गया है बन्दर हमला कर दे रहे है नगर निगम प्रशासन इस ओर कोई ठोस कार्यवाही नही कर रहा है।दरअसल बंदरों को पकड़ने को लेकर अब तक कोई फूल प्रूफ प्लांट तैयार ही नहीं हुआ है।लगभग दो महीने पहले बंदरों को पकड़ने के लिए हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से विशेष टीम आई थी जिसने कुछ दिन बंदरों को पकड़ने की कार्यवाही की और लगभग सैकड़ो बंदरों को पकड़ा गया।इस दौरान कार्यवाही करते हुए रोड मैप तैयार किया गया।उसी रोड मैप पर नगर निगम अभी कार्य करने की बात कर रहा है लेकिन बड़ी बात यह है कि जो बंदर पकड़ने वाली टीम थी वह अपना काम ही नहीं कर पा रही है इसे लेकर बीते दिनो हुई नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में नगर आयुक्त और महापौर ने इसे लेकर नाराजगी भी जताई है।वही महापौर अशोक कुमार तिवारी का कहना है कि बंदरों को पकड़ने को लेकर पशु चिकित्सा अधिकारी को प्लान बनाने के लिए कहा गया है इसके लिए परमानेंट सॉल्यूशन निकाला जाना जरूरी है,क्योंकि शहर के अधिकांश इलाकों में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है।इन इलाकों में बंदरों को पकड़ने के लिए टीम को लगाने के लिए कहा गया है।जल्द ही इस पर कार्यवाही शुरू की जाएगी।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *