सुकालीगंज के मेले में मेलार्थियों की उमडी भारी भीड़ 

Share
सुकालीगंज के मेले में मेलार्थियों की उमडी भारी भीड़
मेले में लगे मीना बाजार, हुई जमकर सौंदर्य प्रसाधन के सामानों की खरीदारी
सुबह से लेकर देर रात तक मेले में लगे विभिन्न दुकानों से होती रही सामानों बिक्री
भदोही। नगर के अंबरनीम के मैदान सहित उसके आस-पास के इलाके में मंगलवार को सुकालीगंज के  मेले में मीना बाजार लगा।  जहां पर सुबह से लेकर रात तक मेलार्थियों की भारी भीड़ रही। जिसमें महिलाओं की संख्या सबसे अधिक देखी गई। महिलाएं सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर खरीदारी करती हुई नजर आई। वहीं मिट्टी के बर्तन, बांसुरी, खिलौने व खजला, बिस्कुट व पकौड़ी के साथ चूड़ी के दुकानों पर काफी संख्या में महिलाओं की भीड़ देखी गई। इस दौरान सुकालीगंज के मेले में छोटा झूला भी लगा रहा। जिस पर छोटे बच्चों ने झूला झूलकर खूब मस्ती की। मेले में वार्ड के सभासद अनस अंसारी द्वारा जगह-जगह‌ प्याऊ की व्यवस्था कराई गई थी। जहां पर मेलार्थियों को पानी पिलाने का काम किया गया। मेले में खाजा, पकौड़ी व बिस्कुट की जमकर खरीदारी की गई। मेलार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई। ड्यूटी में तैनात पुलिस के महिला व पुरुष अधिकारियों के साथ ही सिपाही मेले पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए थे। वहीं नगर पालिका परिषद पेयजल, प्रकाश व साफ-सफाई की व्यवस्था कराई गई थी। सुकालीगंज के मेले में मीना बाजार सजाए जातें हैं। जहां पर सिर्फ सौंदर्य प्रसाधन की दुकानें होती है। मीना बाजार में सिर्फ महिलाएं ही जा सकती हैं। इस बार भी मीना बाजार में काफी संख्या में सौंदर्य प्रसाधन की दुकानें लगाई गई थी। जहां पर पहुंचकर महिलाओं ने उसकी खरीदारी की। वैसे सुबह के ही समय से मेले में भीड़ उमड़ने लगी थी। लेकिन दोपहर के समय धूप होने के कारण भीड़-भाड़ कुछ कम हो गई थी। हालांकि शाम होते ही भीड़ मेले के लिए उमड़ पड़ी। शाम से लेकर देर रात तक मेले में इतनी जबरदस्त भीड़ थी कि लोगों चलने के लिए रेंगने को विवश हो गए। वैसे मेले में बच्चों के खिलौनों की खूब जमकर खरीदारी हुई। इसके साथ ही खाने-पीने की चीजों की जमकर बिक्री हुई। मेला समिति से जुड़े सदस्य आने वाले मेलार्थियों के सहयोग में लगे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *