घर में लगी आग से घर का सामान जलकर स्वाहा,चार वर्षीय पुत्री की झुलसने से मौत

Share
घर में लगी आग से घर का सामान जलकर स्वाहा,चार वर्षीय पुत्री की झुलसने से मौत
पंकज मिश्रा
महराजगंज तराई (बलरामपुर )/स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोतीपुर कला  के मजरे बलोहवा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में दो झोपड़ी जलकर राख हो गई है । घर से बाहर न निकल पाने के कारण कंधई कुरील की चार वर्षीय पुत्री ज्योति की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई है। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे कंधई कुरील के घर में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग से देखते ही देखते पड़ोसी राम अचल वर्मा की झोपड़ी जलकर राख हो गयी है। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया । पीड़ित ने बताया कि वह मजदूरी करने गया था। पत्नी कौशल्या देवी गांव में  गई थी। चार वर्षीय पुत्री घर  में ही थी।खाना बनाने के बाद चूल्हे में कहीं आग रह गया था हवा तेज होने के कारण अचानक आग लग गई जिससे घर में रखा गृहस्थी का सामान व बाइक जलकर खाक हो गयी है। सूचना पर उपजिलाधिकारी सदर राजेंद्र बहादुर,सीओ ललिया  ज्योति श्री ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। हल्का लेखपाल महावीर नाथ , राजस्व निरीक्षक उदयराज कश्यप ने क्षति  का आंकलन कर रिपोर्ट भेजा है।  प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने  शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसडीएम ने बताया कि पीड़ित परिवार को शीघ्र ही अहेतुक धनराशि दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *