जिंदा है ईमानदारी, गुम हुई स्वाईप मशीन लोटाई वापस…
सैलून संचालक ने दुकान के सामने पड़ी पेट्रोल पंप पर कार्ड द्वारा भुगतान करने वाली स्वाईप मशीन लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है….
कांधला : आज के दौर में यदि किसी को बीच रास्ते में महंगा मोबाइल और रुपयों से भरा पर्स या महंगा सामान मिल जाए तो किसी का भी मन डोल जाता है। लेकिन अब भी बहुत से लोगों में ईमानदारी बाकी है। ऐसा ही एक मामला कांधला में हुआ जहां एक युवक को कस्बे के नेशनल हाईवे पर स्वाईप मशीन पड़ी मिली। ये मशीन पेट्रोल पंप पर कार्ड के माध्यम से भुगतान के लिए इस्तेमाल में ली जा रही थी। पेट्रोल पंप संचालक के अनुसार उन्होंने स्वाईप मशीन को पैट्रोल डालते समय एक कार के ऊपर रख दिया था। जिसके बाद मशीन गुम हो गई थी। स्टाफ द्वारा स्वाईप मशीन को ढूंढने के कई प्रयास किये लेकिन सफलता न मिल सकी। कांधला कस्बे के दिल्ली बस स्टेंड के निकट हेयर सैलून संचालक ने दुकान के सामने पड़ी स्वाईप मशीन को देखकर उसपर बने पैट्रोल के लोगो से अनुमान लगाया कि हो या न हो ये स्वाईप मशीन किसी पैट्रोल पंप संचालक की है। जिसके बाद युवक ने कस्बे के कई पेट्रोल पंपों पर जाकर उनकी स्वाईप मशीन के बारे में जानकारी ली। अंत में युवक ने यह सामान संबंधित पेट्रोल पंप के कर्मचारी को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। पेट्रोल पंप पर कार्ड द्वारा भुगतान की स्वाईप मशीन लोटाकर युवक ने ईमानदारी का परिचय दिया। पेट्रोल पंप स्वामी और कर्मचारी ने सैलून संचालक को धन्यवाद दिया है। कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड पर मोहल्ला खेल निवासी जरीफ सलमानी ने हेयर सैलून की दुकान खोल रखी है। मंगलवार को हेयर सैलून संचालक जरीफ सलमानी को स्वाईप मशीन दुकान के सामने पड़ी हुई मिली थी। हेयर सैलून संचालक ने मशीन को उठा लिया और मशीन संचालक की तलाश शुरू कर दी थी। ज़रीफ़ ने एक जागरूक नागरिक होने का फर्ज अदा किया है। काफी तलाश करने के बाद ज़रीफ़ को पता चला कि उक्त मशीन दिल्ली सहारनपुर हाईवे स्थित एचपी पेट्रोल पंप आत्माराम गुप्ता एंड संस के कर्मचारी से गलती से किसी गाड़ी की छत पर छूट गई थी, जो दुकान के सामने गिर गई। हेयर सैलून संचालक ने उक्त मशीन को पेट्रोल पंप पर जाकर कर्मचारियों को लौटा दिया है। पेट्रोल पंप स्वामी रोहित गुप्ता और कर्मचारियों ने हेयर सैलून संचालक को धन्यवाद दिया है।