क्वार्टर फाइनल में जनहित को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची एच.एल.एम. कॉलेज की टीम
एचएलएम कॉलेज के क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की अंतर महाविद्यालय क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता का आज पहला क्वार्टर फाइनल जोकि एच.एल.एम. कॉलेज गाजियाबाद और जनहित इंस्टीट्यूट गाजियाबाद के बीच खेला गया। जिसमें एच.एल.एम. कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन का स्कोर बनाया जिसमें हर्ष भाटी 49 अंश चौधरी 48 व रोहण जेटली ने 33 रनों का योगदान दिया वही एच.एल.एम. कॉलेज के गेंदबाज विशेष ने 5 विकेट व अंश चौधरी ने 2 विकेट लेकर जनहित कॉलेज को क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश । दूसरा क्वार्टर फाइनल मेरठ कॉलेज मेरठ व हाईरैंक बिजनेस स्कूल नोएडा के बीच खेला गया जिसमें मेरठ कॉलेज मेरठ ने 7 विकेट से जीता मैच।