एच एल एम कॉलेज शुरू हुआ स्काउट गाइड शिविर का आयोजन
एच एल एम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में पांच दृश्य स्काउट गाइड शिविर का आयोजन 16 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 तक किया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन डॉक्टर मनोज सिंधी हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड राज्य सचिव एवं राज्य प्रशिक्षण आयुक्त की अध्यक्षता में जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मनिर्भरता नेतृत्व कौशल अनुशासन एवं टीमवर्क का विकास करना है। शिविर का शुभारंभ एच एल एम के निदेशक डॉ अनुज अग्रवाल, संयुक्त निदेशक डॉ शशांक द्विवेदी व सहायक निदेशक डॉ धीरज शर्मा जी के द्वारा किया गया। छात्रों ने पहले दिन हैरत अंग्रेज प्रदर्शन के द्वारा सभी को आकर्षित किया द्वितीय दिवस में प्राथमिक चिकित्सा, साहसिक कार्यों, स्ट्रेचर, मानव निर्मित पिरामिड में में एवं वूमेन एंबुलेंस के साथ दूसरों की जान व माल की सुरक्षा करना शिखा शिविर में बीएड विभाग की प्राचार्य डॉक्टर ममता चौधरी, विभाग अध्यक्ष डॉक्टर कविता गुप्ता, डॉक्टर सरोज गहलोत व प्रवक्ता स्वाति गर्ग व ज्योति सिंह ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया।