भदोही। रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम को दर्शाता है। सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं नगर पालिका परिषद भदोही के पूर्व चेयरमैन मो.आरिफ सिद्दिकी को 20 वर्षों से हिंदू बहने राखी बांधती चलीं आ रहीं हैं। इस वर्ष भी उनके द्वारा मो.आरिफ सिद्दिकी को रक्षाबंधन बांधा गया।
इस अवसर पर कटरा बाज़ार, अस्ति, धहरौरा, स्टेशन रोड व पकरी आदि जगहों से हिन्दू बहनें आई जिनमे मुख्य रूप से अनीता गुप्ता, बबिता दुबे, रूपा देवी, गुड़िया देवी, सुनीता देवी, रुक्मणि देवी, रिंकी देवी, रीता सिंह, सुनीता सिंह व श्रुति सिंह आदि हिंदू बहने शुभ मुहूर्त के समय पूजा का थाल सजाया। जिसमें कुमकुम, अक्षत, रक्षासूत्र, मिठाई, नारियल व फूल-माला को रखा और समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष मो.आरिफ सिद्दीकी को रक्षासूत्र बांधने के लिए नगर के पचभैया मोहल्ले में स्थित उनके घर पहुंची। जहां पर सभी के द्वारा उनके माथे पर प्रेम का टीका लगाया और आरती उतारी गई। बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर मुंह मीठा कराया और उनके लंबे उम्र की कामना की। भाई ने भी इसके बदले में बहनों को रक्षा का वचन दिया। उनके द्वारा बहनों को उपहार दिए गए। श्री सिद्दिकी ने कहा कि हमारे देश की यही संस्कृति और सभ्यता तथा परंपरा भी चली आ रही है कि पर्व चाहे किसी भी धर्म के मानने वालों का हो। सभी धर्मों के लोग आपस में मिलजुल कर उस पर्व को मनाते चले आ रहे हैं। क्योंकि अनेकता में ही एकता है। लेकिन कुछ फासिस्टवादी ताकते तो धर्म के नाम पर राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि धर्म को सामने रखकर सत्ता का रसपान कर रही है। वह समाज में एक दूसरे धर्म के प्रति इतनी खाई पैदा कर देना चाहती है कि सभी में कटुता पैदा हो और दूरियां बढ़ जाएं। उन्होंने कहा कि लेकिन फिलहाल इसमें पूरी तरह से वह कामयाब नही है। आज भी समाज में सर्वधर्म समभाव की बात करने तथा उस पर चलने वालों की कमी नहीं है। श्री सिद्दिकी ने कहा कि बहनों को जहां भी इस भाई की जरूरत पड़ेगी। यह भाई अपनी बहन के लिए हमेशा खड़ा मिलेगा।