भदोही। खमरिया नगर में मोहर्रम के चालीसवें (चेहल्लुम) पर हजरत इब्राहीम शहीद बाबा का सालाना उर्स मुबारक पूरे अकीदत के साथ मनाया गया। इसके साथ ही चेहल्लुम पर ताजिया का जुलूस भी निकला। जिसके चलते पूरे नगर में काफी भीड़-भाड़ रही। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था।
इस दौरान दोपहर के समय चेहल्लुम पर ताजिया का जुलूस निकाला गया। नगर के सब्जी मंडी से लगभग एक दर्जन ताजियों का जुलूस निकाला गया। जो पूरे नगर का भ्रमण करते हुए कर्बला पहुंचा। जहां पर बारी-बारी से सभी ताजिया को ठंडा किया गया।
जिसमें शामिल अखाड़ा कल्लू खां व अखाड़ा छोटू खां के खिलाड़ियों द्वारा अपने कला कौशल का प्रदर्शन किया गया। इसी के साथ ही शाम के समय हजरत इब्राहीम शहीद बाबा के आस्ताने पर फातिहा पढ़ने के लिए अकीदतमंदों की भारी भीड़ उमड़ी। इस मौके पर कमेटी के तत्वावधान में प्राइमरी स्कूल परिसर में रात के समय महफिल-ए-कव्वाली का आयोजन किया गया। जहां पर कव्वाल सुल्तान साबिरी जौनपुर व उज्मा नाज फैजाबाद द्वारा एक से बढ़कर एक कव्वाली सुनाकर पूरी रात समां को बांधे रखा। मौसम खराब होने के बावजूद भी इसका असर अकीदतमंदों पर नहीं पड़ा। सुबह तक लोग वहां पर डटे रहे। वहीं पूरी रात से लेकर दूसरे दिन तक मेला गुलजार रहा। जहां पर तमाम तरह के दुकानें सजी रही। लोगों ने मेले में पहुंचकर जमकर सामानों की खरीदारी की।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष हाजी महमूद आलम अंसारी, कमेटी के सदर हाजी इलियास अंसारी, छोटे अंसारी, मो.आसिफ खां, रिजवान अंसारी, बाबू खां, सलीम अंसारी, बन्ने अंसारी, महबूब खां किरन खां, मैना अंसारी, भैया खां, अबरार अंसारी, फिरदौस आलम, साकिब खां, बबलू अंसारी, एजाज अहमद व लबी खां आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।