चुनाव में सभी पदाधिकारी व सदस्य हुए निर्विरोध निर्वाचित
भदोही। जीआईसी सभागार ज्ञानपुर में गुरुवार को नेताजी राजनारायण इंटर कालेज सरबतखानी के प्रबंध समिति का चुनाव हुआ। जिसमें हवलदार सिंह अध्यक्ष बनाए गए।इस दौरान राजेश दुबे उपाध्यक्ष, राजेश कुमार पाठक प्रबंधक, शिवशंकर मिश्र उप प्रबंधक, जय प्रकाश पटेल कोषाध्यक्ष एवं सभी पांच कार्यकारिणी के सदस्य निर्विरोध रूप से निर्वाचित हुए। उक्त चुनाव को सकुशल संपन्न करने के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता वाली मंडलीय समिति विंध्याचल मंडल मिर्जापुर के अनुपालन में जिला विद्यालय निरीक्षक भदोही ने अपने द्वारा इंद्रमणि मिश्र प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल सदौपुर को चुनाव अधिकारी एवं विजय सिंह यादव प्रधानाचार्य विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। अधिकारियों के आदेश का अनुपालन करते हुए चुनाव अधिकारी एवं पर्यवेक्षक ने सकुशल चुनाव संपन्न कराया।