अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा किए गए हवन पूजन, दिए संदेश

Share
अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा किए गए हवन पूजन, दिए संदेश
सोनभद्र। रविवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में संचालित मां गायत्री बाल संस्कार शाला सोनभद्र के सौजन्य से नगर के रामलीला मैदान के भवन भूमि पर ढफली बजाकर युग संगीत सुविचार सद्विचार से उपस्थित लोगों का मन को मंत्र युक्त कर दिया गया। तत्पश्चात गायत्री दीप महायज्ञ के साथ भगवान महाकाल के प्रारंभ होते ही सभी भाई-बहनों ने हर्षित होकर तालिया व बजाकर गीत का गायन गया पुण्य  के भागीदार बने बच्चों ने एक शाम गुरुवार नाम के सापेक्ष उनकी उपेक्षा पर सदा विचारों युग सूरत अचार तपस्वी जी के संदर्भ में उनके द्वारा किए गए साथ कार्यों का बड़े ही सरल सर्जिकल के तहत जानकारी प्रस्तुत की गई जिसमें श्रोताओं  ने उसका ज्ञान अर्जित किया। वही इस दौरान पर आयुष, दिव्या, कृषिका ,हर्षिका ,आयुषी ,साक्षी, प्राची , उज्जवल ,दिव्यांश,  ऋषभ पांडेय इत्यादि के सानिध्य में अपनी प्रस्तुति गीतों संगीत सद्विचार के माध्यम से मंथ पर प्रस्तुत किया तथा गायत्री दीप महायज्ञ व भ्रमण के साथ कार्य स्थापना हुई आयोजन के रूप में सुक्कू मौर्य, प्रकाश केशरी, गोपाल  , सरिता सरोज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *