हापुड देहात पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
20 बने-अधबने अवैध तमन्चे, 02 बंदूक (कुल- 22 अवैध असलहा) व जिन्दा कारतूस तथा अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद ।
पीतम सिंह जिला ब्यूरो
हापुड़
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में जनपद में अवैध शस्त्र बनाने/बेचने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड देहात थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र कुमार व उनकी टीम के द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी फारूक पुत्र आफताब निवासी जैदी फार्म थाना नौचंदी जनपद मेरठ को लालपुर नहर के पास से गिरफ्तार किया गया है, आरोपी के कब्जे/निशानदेही पर 20 बने -अधबने अवैध तमन्चे, 02 बंदूक (कुल-22 अवैध असलहा) व जिन्दा कारतूस तथा अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अवैध शस्त्रों को बनाकर, डिमाण्ड आने पर अपराधी किस्म के लोगों को करता था सप्लाई । प्रत्येक अवैध तमंचे को 5-7 हजार रूपये व बंदूक को 10-12 हजार रुपये में बेचकर आर्थिक लाभ कमाता था गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध जनपद हापुड व मेरठ में चोरी व आर्म्स एक्ट आदि से सम्बन्धित 03 अभियोग पंजीकृत हैं।