रामघाट में हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा बैंड बाजा के साथ धूमधाम से निकली गई
रामघाट(बुलंदशहर) रामघाट में हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा बैंड बाजा के साथ धूमधाम से निकली गई। जिसका शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख अनार सिंह राजपूत ने किया आपको बता दें गत वर्षो की भांति रामघाट में बालाजी मंदिर पर सुंदरकांड आरती करने के बाद प्रसाद वितरण किया गया और हनुमान जी जन्मोत्सव शोभायात्रा समय करीब 4 बजे गोपालपुरा बालाजी मंदिर से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। शोभायात्रा का ग्रामीण भक्तजनों ने जगह-जगह रोककर पूजा अर्चना कर स्वागत आरती उतारकर पुष्प बरसाए इस मौके पर जय हनुमान बजरंगबली के जमकर नारे लगाए गए हनुमान भक्तों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा था शोभायात्रा के मुख्य अतिथि श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर सुरेंद्रानंद गिरि महाराज एवं व्यापार मंडल नरेंद्र अग्रवाल के चैयरमैन, राजेंद्र अग्रवाल रामघाट ग्राम प्रधान लक्ष्मण शर्मा गजराज सिंह आर्य विकास अग्रवाल व्यापार मंडल महासचिव विधानसभा डिबाई संजीव कुमार यादव बीडीसी अनुज मित्तल हिमांशु शर्मा महेश तिवारी नितिन भारद्वाज शिवम भारद्वाज शिवाशंकर शर्मा नवीन मित्तल अंकुर मित्तल उदित गौड महेश चंद पाठक बबलू शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।