विद्युत बकायेदार का कनेक्शन कटवा रहे जेई व विद्युत कर्मियों पर हमला आधा दर्जन  घायल

Share
जेई सुभाष चन्द्र की शिकायत में 4 नामजद 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रसूलाबाद कानपुर देहात ।विद्युत बकाया वसूलने गई विद्युत टीम पर बकायेदार व उसके परिवार जनों ने टीम को घेरकर बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया जिसमें जेई सहित  टीम के आधा दर्जन कर्मचारियों के चोटें आई ।नाराज विद्युत कर्मियों ने 2 घण्टे नगर की विद्युत आपूर्ति ठप्प कर दी जिससे नगर के  विद्युत उपभोक्ता बेहाल हो गए सूचना पर आनन फानन कोतवाल मुकेश कुमार सोलंकी ने भारी पुलिस बल के साथ  मौके पर पहुंच कर एक आरोपी को हिरासत में कर विद्युत कर्मियों की तहरीर पर 4 नामजद 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया ।शनिवार थाना रसूलाबाद मे दर्ज कराए गए मुकदमे में  विद्युत विभाग के जेई सुभाष चन्द्र ने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर राजस्व वसूली एवम बिजली चोरी  रोकथाम अभियान के तहत अपराह्न 4 बजे के करीब रसूलाबाद के गांधीनगर  निवासिनी  विद्युत उपभोक्ता बिटान देवी पत्नी अशोक कुमार विद्युत खाता संख्या 2396845000 की बकाया राशि 114344 रुपये के संयोजन को चेक किया गया। उन्होंने बताया कि विद्युत पोल से आने वाली एक सर्विष केबिल में इनके दो पडौसी  उपभोक्ता भी अपने मीटर में केबिल ले जाकर  विद्युत का उपयोग कर रहे थे  जो अनियमितता की श्रेणी में आता है ।मैंने संविदा कर्मी  विमलेश यादव को  बिटान देवी की छत पर भेजकर कट लगाकर चोरी में प्रयुक्त केबिल कटवाकर नीचे मंगवाई उसी समय मोनू पुत्र अशोक लाल सिंह पुत्र उजियारे दीपक पुत्र लाल सिंह छोटे पुत्र अशोक सहित 6 अन्य लोगो ने एक राय होकर जब्त केबिल मेरे मोबाइल फोन बकायेदारों की सूची व अन्य प्रपत्र छीन लिए । उनका यह भी कहना है कि मेरे साथ मारपीट दौरान  जेब मे रखे 2170 रुपये भी गिर गए । मारपीट करने वाले लोगो  ने विद्युत कर्मी अक्षय भारतीय टीजी 2 जो कि अनुसूचित जाति के है उनकी गर्दन पर रखकर जाति सूचक गालियां देकर जान से मारने की कोशिश की जिससे उनके गर्दन व पैर में गम्भीर चोटें आई है  इसी तरह अन्य विद्युत कर्मियों शिवम तिवारी शिवा सिंह विमलेश यादव व खालिद मोहम्मद के साथ ईंट पत्थरो लात घूंसों डंडों से मारते हुए मोबाइल फोन छुड़ाकर सारे वीडियो डिलीट कर बंधक बना लिया जिन्हें पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंच छुड़वाया गया एवम चाभी व मोबाइल फोन दिलवाए गए ।उक्त घटना से नाराज विद्युत कर्मियों ने घण्टो विद्युत सप्लाई बाधित रखी जिस पर एसडीओ का कहना था कि विद्युत सप्लाई बाधित नही की गई चूंकि जेई के फोन से  विद्युत सेट डाउन लिया गया था और उनका फोन आरोपियों द्वारा छीन लिया गया था ।जिसके कारण यह बिजली बाधित रही । फोन मिलते ही सप्लाई चालू की गई ।पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में कर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *