बसपा को मजबूत करने के लिए गांव गांव जाकर कर रहे हैं बैठक ; हाजी मुला आरिफ
एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी समाज को बता रहे हैं बसपा की नीतियां कर रहे हैं समाज को जागरूक
गढ़मुक्तेश्वर बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करने के लिए हजी मुल्ला आरिफ गांव-गांव में बैठक कर रहे हैं। एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी समाज को बसपा के नीतियों से अवगत करा रहे हैं। बसपा शासन में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती के द्वारा प्रदेश में किए गए विकास कार्यों को बताया जा रहा है। बहन जी की पहली सरकार बनने पर किस तरह मुसलमान को आरक्षण दिया मुस्लिम और ओबीसी समाज के लोगों के तबके को उठाकर शासक बनाया अठसैनी में सुरेंद्र भाई के आवास पर मुलाकात के दौरान जिला पंचायत सदस्य हाजी आरिफ जी, नौशाद भाई, परवेज भाई और जलीस भाई मौजूद थे। इस बैठक में बसपा की नीतियों और कार्यक्रमों पर चर्चा की गई और गांव के विकास के लिए काम करने का निर्णय लिया गया। हजी मुल्ला आरिफ ने कहा कि बसपा का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना है और गांव के विकास के लिए काम करना है ।