साउथ दिल्ली में बैक टू बैक वारदात करके उड़ाई थी नींद
स्पोर्ट्स बाइक चुराकर दे रहे थे वारदात को अंजाम
साउथ डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने दो शातिर स्नेचर को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने बैक टू बैक वारदात को अंजाम देकर साउथ दिल्ली में सनसनी फैला दी थी। उनके पास से पुलिस ने आधा दर्जन मोबाइल और चोरी के दो स्पोर्ट्स बाइक भी बरामद किया है। उनकी गिरफ्तारी से साउथ दिल्ली के मैदान गढ़ी, मालवीय नगर, साकेत, लोधी कॉलोनी आदि थाना इलाकों के आठ मामलों का खुलासा करने का दावा किया है। डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान वसीम और फैजल के रूप में हुई है। यह सीलमपुर के रहने वाले हैं। जिनसे से वासिम पहले से 15 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। इन्हें एसआई दीपक यादव, एएसआई संजय की टीम ने गिरफ्तार किया है। जब लगातार हुई स्नेचिंग की वारदात को सुलझाने के लिए पुलिस टीम को लगाया गया था। सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू की गई और लगभग 25 किलोमीटर के रूट को पुलिस ने चेक किया। फिर इस छानबीन की मदद से इसके बारे में पता लगाने में पुलिस टीम कामयाब हुई। जब हेड कांस्टेबल मनीष कुमार को पता चला कि साकेत में स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाला खोखा मार्केट के पास आने वाला है। ट्रैप लगाकर इनको पकड़ा और उनके पास से तलाशी में 6 मोबाइल बरामद किए गए। बाद में पूछताछ हुई तो उनकी पहचान वसीम और फैजल के रूप में हुई। जिस बाइक से यह लोग भाग रहे थे, वह हंटर मोटरसाइकिल मालवीय नगर थाना से चुराई गई थी। जो 6 मोबाइल बरामद किए गए वह भी साउथ डिस्ट्रिक्ट इलाके से छीने गए थे। इनकी निशानदेही पर एक और बाइक बरामद की गई जो भजनपुरा इलाके से इन्होंने चुराया था। इन्होंने मोटरसाइकिल चोरी करके लगातार बैक टू बैक स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। पता चला कि वसीम हाल में ही जेल से बेल पर छूटकर बाहर आया था और फैजल दिसंबर के लास्ट सप्ताह में बाहर आया था। इन लोगों ने फिर से वारदात को अंजाम देने के लिए शुरुआत कर दी थी।