स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष व बलिदान से भारत में औपनिवेशिक युग का हुआ अंत- कौशल शर्मा
ध्वजारोहण के साथ स्वतंत्रता संग्राम के महापुरुषों को किया गया याद
सोनभद्र। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन सोनभद्र द्वारा शीतला मंदिर स्थित ज्योति इलेक्ट्रॉनिक पर स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संगठन के पदाधिकारी द्वारा महापुरुषों के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। झंडारोहण का कार्यक्रम जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने किया। संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। उन्होंने कहा कि, स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान का परिणाम ही है कि आज भारत में औपनिवेशिक युग का अंत हुआ और 200 साल की गुलामी की बेड़ीयो से जकड़े सभी भारतवासी एक बार फिर से मुक्त हुए। उन्होंने बताया कि, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने न केवल भारत की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई बल्कि साहस अजेय संकल्प और देश के प्रति निरंतर प्रेम की विरासत भी बरकरार रखी। श्री शर्मा ने स्वतंत्रता संग्राम की कुछ प्रमुख घटनाओं को याद करते हुए बताया कि, यह घटनाएं संगठन की ताकत को दर्शाती हैं। उन्होंने काकोरी कांड की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि, जिस तरह हिंदुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन के सदस्यों ने एकजुट होकर घटना को अंजाम दिया और 9 अगस्त, 1925 को काकोरी में ट्रेन रोककर ब्रिटिश खजाने को लूट लिया और उनके एकजुट होकर काम करने का परिणाम यह रहा कि उन्होंने अंग्रेजों के शासन को भारत से बाहर उखाड़ फेंका। संगठन के जिला महामंत्री प्रितपाल सिंह ने शहीद ए आजम भगत सिंह के साथ घटी एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि किस तरह उन्होंने जात-पात धर्म मज़हब से ऊपर उठकर सभी देशवासियों को अपना परिवार मानते हुए 23 साल की उम्र में अपने आप को देश के सबसे उच्च बलिदान के लिए समर्पित कर दिया। जिला कोषाध्यक्ष शरद जायसवाल ने बताया कि, एक व्यापारी वर्ग ही ऐसा वर्ग है जो अन्य सभी वर्गों के हित में काम करता है। लोगों को रोजगार मुहैया कराने से लेकर के सरकार को टैक्स तक देता है। उन्होंने व्यापारी एकता को और मजबूत करने की अपील भी की नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे सेना एवं पुलिस को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए सभी का एकजुट होकर भारत के विकास के लिए कार्य करने का आह्वान भी किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रितपाल सिंह, राजेश जायसवाल, रवि जायसवाल, टीपू अली, कृष्णा सोनी, सुनिल सोनी, सुशील पाठक, सिद्धार्थ सांवरिया, जसकीरत सिंह, सुधीर शुक्ला, दीप पटेल, सूर्या जायसवाल, विनोद जायसवाल, अमित अग्रवाल, दीपक सोनी, मुकेश सोनी, शिवनाथ मेहता, मोनू बंका, राधेश्याम बंका, रतन गुप्ता, प्रेम गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।