आई टी एस फिजियोथेरेपी कालेज, में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस – 2025 का भव्य आयोजन

Share

गाजियाबाद। आई0टी0एस फिजियोथेरेपी कॉलेज, मुरादनगर में 6 एवं 8 सितंबर को विश्व फिजियोथेरेपी दिवस-2025 का आयोजन बड़े ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस वर्ष का विषय ह्णह्णस्वस्थ एवं बुढापाह्णह्ण रहा। कार्यक्रम का शुभारम्भ 8 सितम्बर को मुख्य अतिथि डॉ रूचि वाश्र्रेय (कोषाध्यक्ष, भारतीय फिजियोथेरेपिस्ट संगठन एवं राष्ट्रीय प्रमुख, महिला प्रकोष्ठ) तथा विशिष्ट अतिथि डॉ0 चारुस्मिता जेमिनी (प्रमाणित पिलोटेस प्रशिक्षक एवं निदेशक वैष्णो फिजियोथेरेपी तथा खेल चोट उपचार केन्द्र) एवं प्रधानाचार्य डॉ0 एम0 थंगराज द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान प्रधानाचार्य द्वारा किया गया  डॉ0 एम0 थंगराज ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए इस वर्ष की थीम ह्णह्णस्वस्थ एवं बुढापाह्णह्ण पर प्रकाश डाला तथा स्वस्थ जीवनशैली और रोग-निवारण में फिजियोथेरेपी की भूमिका को विस्तार से समझााया। 6 सितम्बर, 2025 में रगोली, मुख्य-चित्रण, बेस्ट आऊट आॅफ वेस्ट तथा चिन्ह निर्माण जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमें विद्यार्थियों ने अपनी सृजनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। 8 सितम्बर को पोस्टर प्रस्तुति नाटिका, विज्ञापन नाटिका, लघु चलचित्र एवं फिजियो खेल का आयोजन हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने निर्देशन, अभिनय और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि डॉ0 रुचि वाश्र्रेय ने अपने व्याख्यान में बढ़ती आयु में होने वाली सामान्य बीमारियों, उनके निवारण तथा जीवन को सक्रिय और स्वस्थ बनाए रखने में फिजियोथेरेपी की महत्ता पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं के स्वास्थ्य और उनके दीर्घकालिक देखभाल में फिजियोथेरेपी की उपयोगिता पर जोर दिया। डॉ0 चारुस्मिता जेमिनी अपने सत्र में पिलोटस और व्यायाम पद्धतियों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नियमित अभ्यास से वृद्धावस्था में भी लचीलेपन संतुलन और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखा जा सकता है। कार्यक्रम के अन्त में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया साथ ही साथ हाल ही में विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में सम्मानित हुए एम0पी0टी0 फिजियोथेरेपी पाठ्यक्रम 2021-22 बैच की परीक्षा में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली छात्रों को संस्थान की तरफ से रू0 15000/- की धनराशि एवं सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाली छात्रा भारती अग्रवाल को रू0 10000/- की धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभी विद्यार्थियों ने आई0टी0एस0 – दी एजूकेशन ग्रुप के माननीय अध्यक्ष डॉ0 आर0पी चड्ढा जी तथा माननीय उपाध्यक्ष श्री अर्पित चड्ढा जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष महोदय के दूरदर्शी मार्गदर्शन और उपाध्यक्ष महोदय के निरंतर प्रोत्साहन से ही संस्थान सदैव विद्यार्थियों को सर्वोत्तम अवसर उपलब्ध कराता है। उनके सहयोग और प्रेरणा ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *