उत्तर प्रदेश स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप बनारस में गाजियाबाद का दबदबा
गाजियाबाद । 33 वी उत्तर प्रदेश मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 4 में 5 दिसंबर बनारस उत्तर प्रदेश में हुई, जिसमें गाजियाबाद के 7 खिलाड़ियों ने भाग लिया, और 9 गोल्ड 9 सिल्वर 2 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। लखी राम चौधरी ने 4 मेडल, अजय प्रमुख ने 3 मेडल, वीरेंद्र कुमार रजापुर ने 3 मेडल, महिपाल सिंह अटौर ने 3 मेडल, देव कुमार रजापुर के 3 मेडल, नरेश कुमार गाजियाबाद के 2 मेडल, प्रवीण चौधरी तिबडा के 2 मेडल प्राप्त करके गाजियाबाद जिले का नाम रोशन किया। 33 वी उत्तर प्रदेश स्टेट मास्टर एथलीट चैंपियनशिप 4 व 5 दिसंबर 2024 उदय प्रताप कॉलेज वाराणसी 400़100 रिले दौड़ मे गोल्ड मेडल, 5000 मीटर रेस वॉक मे सिल्वर मेडल, 200 मीटर दौड़ मे ब्रोंज मेडल प्राप्त क्या।