फ्री टैबलेट योजना के तहत 450 बच्चों को वितरण किया गया

Share
 अयोध्या। जनपद के विकास खंड मसौधा स्थित मोकलपुर में माधव सर्वोदय महाविद्यालय में टैबलेट वितरण  का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि वित्तविहीन शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष रोहित मिश्रा  ने छात्रों को टैबलेट वितरित किए।
               श्री मिश्रा ने छात्रों से टैबलेट का सही उपयोग करने की अपील किया। कहा कि आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य बनाना जरूरी है। प्रधानमंत्री का उदाहरण देते हुए बताया कि वे चाय बेचकर भी अपने लक्ष्य से नहीं हटे। टैबलेट पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा यूपी फ्री टैबलेट योजना को शुरू किया गया है। योजना का लक्ष्य राज्य के होनहार व मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करना है। योजना के माध्यम से छात्रों को मुफ्त में टैबलेट व स्मार्टफोन प्रदान किए जायेंगे। उन बच्चों को दिए जायेंगे जो उच्च शिक्षण संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। फ्री टैबलेट योजना का उद्देश्य छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरित करना है और शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाना है। सह संघचालक मसौधा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धर्मेन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि यह योजना गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए सराहनीय कदम है। लाभार्थी टैबलेट का उपयोग करके टेक्नोलॉजी के प्रति अधिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और अपना स्किल डेवलप भी कर सकेंगे। राज्य के वे बच्चे जो ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, तकनीकी और डिप्लोमा, पैरामेडिकल, बी.टेक आदि में शिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। टैबलेट के साथ-साथ छात्रों को डिजिटल एक्सेस भी दिया जायेगा जिससे वह टैबलेट का उपयोग शिक्षा हेतु, नौकरी हेतु, अन्य स्किल डेवलपमेंट के लिए कर सकें। विद्यालय प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में 450 छात्र-छात्राओं को टैबलेट दिए गए हैं। अभी 600 और टैबलेट वितरित किए जाएंगे। संचालन अखिलेश कुमार मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्राचार्य शैलेन्द्र मिश्रा, श्रीधर पांडे विजय शर्मा अभय रावत आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *