एएमयू में फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
जिस खिलाड़ी में अनुशासन होगा उसे खेल, पढ़ाई या ज़िंदगी के दूसरे क्षेत्र में आगे बढ़ने से कोई रोक नही सकता । प्रोफेसर हाशमी
अलीगढ एएमयू फुटबॉल क्लब द्वारा *आउटरीच खेल क्रियाओं* के अंतर्गत आज से 15 दिवसीय फुटबाल शिविर का उद्घाटन हादी हसन हाल के प्रवोस्ट प्रोफेसर गुलाम सरवर हाशमी द्वारा शिविर के बच्चों से परिचय प्राप्त कर किया । यूनिवर्सिटी फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अनस में उद्घाटन के अवसर पर अतिथियों एवं शिविर में भाग ले रहे प्रशिक्षओं को बताया कि इस 15 दिवसीय फुटबाल शिविर प्रातः 5.30 से 8 बजे तक चलेगा । शिविर में 14 वर्ष की कम आयु की बालिकाओं का पहली बार फुटबॉल क्लब द्वारा प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है । तथा एएमयू स्कूल सहित जनपद के विभिन्न स्कूलों से अब तक 47 बच्चियों ने पंजीकरण कराया है । प्रशिक्षण शिविर में एएमयू सहित जनपद के नगर एवं देहात से अलग-अलग आयु वर्ग के बालकों का 900 से अधिक पंजीकरण फार्म जमा हो चुके है । अध्यक्ष ने बताया कि बच्चों का फुटबॉल के प्रति उत्साह एवं अभिभावकों की मांग पर शिविर के लिए पंजीकरण हेतु दो दिन का समय और बढ़ा दिया गया है । फुटबॉल कोच सैयद तुफैल उर रहमान के अनुसार इस फुटबॉल शिविर में 4 वर्ष की आयु वर्ग से लेकर 25 वर्ष के आयु वर्ग के अलग-अलग पांच समूह बनाए गए हैं । शिविर के सभी सदस्यों को फुटबॉल की तकनीक के साथ-साथ शारीरिक दक्षता , विशेष स्ट्रेंथ ट्रेनिंग सहित योग का अभ्यास भी कराया जा रहा है । मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए एएमयू डेंटल कालिज के दंत विशेषज्ञ प्रोफेसर गुलाम सरवर हाशमी ने अपने संबोधन में बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि एक अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए खेल के अभ्यास एवं खान-पान से अधिक महत्वपूर्ण है अनुशासन । जिस खिलाड़ी में अनुशासन होगा उसे खेल, पढ़ाई या ज़िंदगी के दूसरे क्षेत्र में आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं पाएगा । इस अवसर पर फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अनस ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया । उद्घाटन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व फुटबालर तनु, डिप्टी डायरेक्टर गेम्स कमेटी अनीस उर रहमान खान, जिम्नेज़ियम प्रशिक्षक मजहरूल कमर, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोहसिन खान, डॉक्टर शमशाद आलम , डॉक्टर मोहम्मद शोएब, दानिश मोहसिन आदि लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन जिम्नेजियम प्रशिक्षक मजहरूल कमर द्वारा किया गया