जगह जगह हुई फूलों की बारिश, बसपा प्रत्याशी के हक़ में बना माहौल
पहल टुडे, सतवेन्दर सिंह गुजराल
बिजनौर। बहुजन समाज पार्टी से लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी चौधरी विजेंन्द्र सिंह ने लोकसभा की मीरापुर विधानसभा में ताबड़तोड़ जनसंपर्क किया।
इस दौरान प्रत्याशी का कई जगहों पर ज़ोरदार स्वागत किया गया। भारी भीड़ की मौजूदगी में ग्रामीणों ने चौधरी विजेंन्द्र सिंह को फूलों से लाद दिया। बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी चौधरी विजेंन्द्र सिंह ने आने वाली 19 अप्रैल को बसपा के चुनाव चिन्ह के सामने वाला बटन दबाकर भारी मतों से कामयाब बनाने की अपील की। तथा ग्रामवासियों ने एकजुट होकर बसपा के पक्ष में वोट करने का एलान किया। इस दौरान बसपा के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उनके साथ जोश से प्रचार करते दिखाई दिये। चौधरी विजेंद्र सिंह की करिश्माई छवि और लोगों को जोड़ लेने की प्रवृति के कायल हो रहे हैं। यहाँ तक की लोग अब उन्हें सुनने के लिए दूर दूर से आ रहे हैं। इस बार बिजनौर में बसपा अपना झण्डा फेहराती लग रही हैं। जनसंपर्क के दौरान मीरापुर विधानसभा के गांव तिस्सा, कैथोड़ा, मुझेड़ा, सालारपुर, जौली, करहेड़ा, ककराला, अथाई, बेलड़ा, तेवडा, ककरोली, तुगलपुर एवं कमहेड़ा आदि में बसपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।