कालीन कंपनी में लगी आग, बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत

Share
कालीन कंपनी में लगी आग, बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत
भदोही। कोतवाली क्षेत्र के शाहबाबाद मोहल्ला में एक कालीन कंपनी में बुधवार को अल सुबह आग लग गई। आग से कालीन कारोबारी के पिता सहाई राम यादव (80) की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं कालीन के कुछ सैंपल, फर्नीचर के साथ नक्शे इत्यादि जलकर राख हो गए। बताया जा रहा है कि मृतक के दम घूटने की वजह से कमरे में ही अचेत हो गए थे। इसके बाद जलने से उनकी मौत हो गई। नगर के शाहबाबाद निवासी सभाशंकर यादव व रमाशंकर यादव दोनों सगे भाई थे। दोनों मिलकर कालीन का कारोबार करते थे। उनकी कंपनी और घर एक ही जगह पर थी। घर के ऊपरी हिस्से में पूरा परिवार रहता है। वहीं नीचे के हिस्से में उनका पूरा कारोबार है। उनके पिता सहाई राम यादव (80) वर्ष घर के नीचे वाले हिस्से में स्थिति एक ऑफिस नुमा कमरे में ही सोते थे। हर दिन की तरह काम समाप्त होने के बाद बुनकर घर चले गए। इसके बाद परिवार के सभी सदस्य खाना खा कर सोने चले गए। राम सहाई भी सो गए थे। इस बीच, भोर में करीब चार बजे अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। कमरे में फर्नीचर, नक्शा और सैंपल इत्यादि होने से आग ने तेजी पकड़ ली और पूरे कमरे में धुंआ भर गया। धुएं से राम सहाई अचेत हो गए और कमरे से बाहर नहीं निकल पाए और आग से बुरी तरह झुलसकर उनकी मौत हो गई। इधर परिजनों को घटना की जानकारी होते ही कोहराम मच गया। परिजन आसपास के लोगों की मदद से करीब पांच बजे तक आग पर काबू पाया गया जबकि अग्निशमन लगभग 5.30 मिनट पर मौके पर पहुंची जिसे लौटा दिया गया। इधर घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कारोबारी सभाशंकर यादव व रमाशंकर यादव ने बताया कि आग लगने की उन्हें समय से जानकारी नहीं हो सकी। जिससे पिता जी को नहीं बचा सके। आग के कारण निकलने वाली धुएं महक गई तो शक के कारण नीचे आए और किसी तरह से आग पर काबू पाया। बताया कि आग कमरे के अंदर ही रह गया। कमरे के बाहर ही लाखों की कीमत के तैयार कालीन रखे हुए थे। अगर उसमें आग पकड़ती तो और भी बड़ी घटना हो सकती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *