गोष्ठी दौरान किसानों को किया गया जागरूक,पीएम सम्मान निधि की 21वीं क़िस्त जारी
मिर्जापुर। ब्लॉक सभागार हलिया में बुधवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि के रुप में पहुंची छानबे विधायक रि़की कोल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी विजय शंकर त्रिपाठी द्वारा उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए जैविक खेती करने तथा किसानों को अन्नदाता बताते हुए उन्हें जैविक खेती करने के फायदे को बताते हुए कम लागत में अधिक बचत कर सकते हैं गाय के गोबर का उपयोग अधिक उपज कर सकते हैं डीएपी यूरिया उर्वरक खाद का उपयोग कम से कम करें उन्होंने किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि सरकार किसानों के हित में कई योजनाएं चला रही है किसान इसका लाभ पाने के लिए अपने नजदीकी कृषि केंद्र पर पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करा कर आसानी से समस्त योजनाओं का लाभ ले सकते हैं इसके बाद नौ करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि का 2000, सीधा किसान के खाते में ट्रांसफर करने का लाइव प्रसारण दिखाया गया। किसान खाते में पैसा आते ही चेहरा खिल उठा गोष्ठी में उपस्थित कृषि अधिकारियों ने किसानों को फसलों के बारे में जानकारी दी गई। किसानों को बताया कि रवि की फसल में किसान कितने बीज, खाद किस मात्रा में डाल सकते हैं इसके साथ ही रवि फसलों की तकनीकी जानकारी दी गई। सोलर पम्प, फसल अवशेष प्रबंधन, पशुपालन उद्यानीकरण, मत्स्य पालन, पीएम सम्मान निधि में ईकेवाईसी, फार्मर रजिस्ट्री के साथ कई कृषि योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान खंड विकास अधिकारी विजय शंकर त्रिपाठी, एडीओ पंचायत रुपेश श्रीवास्तव, एडीओ एजी नरेंद्र कानापुरिया, शशी पटेल, गुलाब बहादुर,मार्तण्ड सिंह, दिनेश सिंह सहित किसान मौजूद रहे।