हंसराजपुर शाहपुर फिटर से दस घंटे की बिजली कटौती से किसान परेशान 

Share
गाजीपुर । हंसराजपुर शाहपुर फिटर द्वारा लगभग सौ गांवों को बिजली सप्लाई देता है जो आज दस दिनों से बिजली कटौती सुबह 11बजे से शाम आठ बजे तक बिजली कटौती की जा रही है उसमें भी फिटर के लाइन मैन द्वारा कटौती कर दिया जा रहा है जबकि किसान धान की रोपाई कर रहे हैं किसानों को असुविधा हो रहा है रात्रि को किसानों को सर्प काटने का डर भी बना रहता है, मजेदार बात यह है कि एक तरफ सरकार कह रही है की बिजली कटौती नहीं हो मगर जनपद गाजीपुर में बिजली अधिकारी सरकार के आदेश को ठेंगा देखा रहे आदेश का कोई असर अधिकारीयों को नहीं है, उक्त संबंध में अखबार के संवाददाता ने बिजली विभाग के जेई मनिहारी से फोन वार्ता करके पूछ ताछ की तो कटौती करने का कारण बताया गया कि  गाजीपुर में काम चल रहा है,मगर यह किसानों का नुक़सान हो रहा है, उक्त संबंध में जिलाधिकारी गाजीपुर से फोन वार्ता किया गया तो जिलाधिकारी ने कहां की कटौती नहीं की जाएगी किसानों के धान रोपाई के बाद कोई काम होगा, आगे यह देखना है जिलाधिकारी का आदेश कितना कारगर होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *