कृषक समस्याओं के समाधान को लेकर गाजीपुर में किसान दिवस सम्पन्न, जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश
गाजीपुर। जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की उपस्थिति में विकास भवन के सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं जनपद के प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया। बैठक के प्रारंभ में उप कृषि निदेशक ने पिछली किसान दिवस की कार्यवाही एवं परिपालन आख्या का वाचन किया। जिलाधिकारी ने किसान दिवस को मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजना बताते हुए कहा कि इस मंच के माध्यम से किसानों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण कराया जाता है। उन्होंने रबी सीजन की तैयारी को लेकर सभी विभागों को किसानों को योजनाओं की जानकारी देने और जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद को गेहूं का 12000 क्विंटल लक्ष्य आवंटित है जो 16 विकास खंडों के कृषि निवेश केंद्रों के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही भारत सरकार द्वारा प्राप्त 4000 पैकेट मसूर मिनी किट किसानों को निःशुल्क बांटे जाएंगे। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एनपीके और टीएसपी के प्रयोग के संबंध में किसानों को जागरूक करने हेतु गोष्ठियों, पम्पलेट और होर्डिंग के माध्यम से प्रचार किया जाएगा। नहर विभाग ने जानकारी दी कि धान की कटाई के बाद नहरों में पानी घटते ही ड्रोन सर्वे कराकर सिल्ट सफाई की जाएगी और 6 जनवरी से सिंचाई हेतु पानी छोड़ा जाएगा। नलकूप विभाग ने बताया कि वर्तमान में 20 ट्यूबवेल खराब हैं जिन्हें एक सप्ताह में ठीक कर दिया जाएगा। विभाग के सहायक अभियंता ने कहा कि समस्या निस्तारण हेतु प्रत्येक शुक्रवार को विद्युत विभाग के साथ बैठक होती है। खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने बताया कि बाजरा खरीद के लिए सैदपुर, करंडा और नंदगंज में तीन खरीद केंद्र संचालित हैं, जबकि धान खरीद के लिए 153 केंद्र खोले गए हैं। किसानों से आग्रह किया गया कि अधिक से अधिक पंजीकरण कराकर योजना का लाभ लें। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने पराली न जलाने की अपील करते हुए बताया कि पराली को गो-आश्रय स्थलों पर देने पर गोबर की खाद निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। सेक्स-शार्टेड सीमेन के प्रयोग को बढ़ावा देकर निराश्रित पशुओं की समस्या कम करने पर भी जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी गो-आश्रय स्थलों पर ठंड से बचाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में किसानों ने अपनी-अपनी समस्याएं भी रखीं। हरपुर माइनर, दाऊदपुर माइनर, जमानिया क्षेत्र की नहर सफाई, बाजरा खरीद केंद्र की मांग, फसल बीमा, विद्युत कनेक्शन एवं मीटर की समस्याओं सहित कई मुद्दे उठाए गए। जिलाधिकारी ने सभी मामलों के समाधान हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए और आश्वासन दिया कि किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाएगा। किसान दिवस का यह आयोजन किसानों और प्रशासन के बीच संवाद को मजबूत करने तथा कृषि से संबंधित समस्याओं के प्रभावी समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।