मिर्जापुर चहलवा मे किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन
नानपारा तहसील/बहराइच। महा पराक्रमी वीर सर्वमणि राष्ट्र गौरव महा राजा सुहेल देव के बैनर तले विराट किसान मेले के आयोजन में किसानों को खाद बीज पानी कृषि यंत्र की जानकारी दी गई।
बुधवार को ब्लाक नवाबगंज के मिर्जापुर चहलवा में आयोजित गोष्टी की शुरूवात विधायक राम निवास वर्मा ने करके सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए सौर ऊर्जा से नलकूप लगवाने, अनुदान मिलने तथा अनाज प्रजातियों उर्द, सावा , कोदौ, ज्वार, बाजरे की खेती करने पर बल दिया। इस मौके पर कृषि वैज्ञानिक डाओ सुनील कुमार, शिव पूजन सिंह, एडीओ मनीष कुमार त्यागी, एडीओ राम अवतार, रामनिवास, बद्री सिंह, दुर्गेश वर्मा, विवेक सिंह सहित गोष्ठी में सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।