जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में ईवीएम गोदाम को खुलवाया गया
डीके निगम
बुलंदशहर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन के लिए बुलंदशहर सीट के लिए 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए रेंडमाइजेसन के उपरान्त विधान सभा वार आवंटित हुई ईवीएम मशीनों को आज जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की उपस्थिति में ईवीएम गोदाम को खुलवाया गया। ईवीएम मशीनों को विधान सभा वार सामग्री वितरण व स्ट्रांग रूम में ले जाकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कमिशनिंग की कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर प्रत्याशी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता भी मौजूद रहे। सभी उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए कि ईवीएम मशीन की कमिशनिंग का कार्य अपनी निगरानी में सतर्कता से कराया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व विवेक कुमार मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
One attachment • Scanned by Gmail