मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में दो वरिष्ठ सहायकों की  भावपूर्ण विदाई 

Share
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में दो वरिष्ठ सहायकों की  भावपूर्ण विदाई
कमलेश यादव
गाजीपुर: जनपद के  कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में प्रशासनिक अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव व खानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ सहायक आलोक उपाध्याय  को पूरे स्वास्थ्य महकमें ने अश्रुपूर्ण विदाई दी। इस विदाई समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देश दीपक पाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर चिकित्सा अधिकारी डा.मनोज सिंह एवं डॉक्टर संजय सिंह थे।इनके कार्य की सभी ने सराहना की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देश दीपक पाल ने सेवानिवृत्ति हुए दोनों कर्मचारियों को अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।तथा अपने आशीर्वचन के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्होंने कहा कि आप आप दोनों विभाग में 33 वर्षों तक ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन किया है जो कि विभागीय सहकारियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेगा।अब आप द्वय अपनी जिंदगी के एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं।मेरे पूरे विभाग की तरफ से शुभकामनाएं आपके साथ हैं। वहीं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनोज सिंह एवं डॉ संजय सिंह ने भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ सहायक अनिल चौबे ने की तथा कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष संविदा कर्मी संघ गाजीपुर के राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने की। इस विदाई समारोह में कार्यालय के सदस्यों ने श्रीमद् भागवत गीता, छाता, छड़ी अंग वस्त्रम् सहित आदि उपहार देकर भावपूर्ण विदाई दी। इस मौके पर जिला प्रशासनिक अधिकारी प्रेमचंद चौहान वरिष्ठ सहायक प्रमोद कुमार, चीफ फार्मासिस्ट ओंकारनाथ पांडे, बुद्धिलाल, वसीम हैदर,मोहम्मद फैजान,गौरी शंकर गुप्ता, दिनेश तिवारी,सपना यादव,संदीप राय,शिवांश यादव एक्स रे टेक्नीशियन संतोष कुमार सिंह, इशांत श्रीवास्तव, आयुष्मान डीआईयू टीम से डॉ आशीष कुमार अमित उपाध्याय एवं डीजीएम अरविंद कुमार यादव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *