“एक मुश्त समाधान योजना” के तहत विद्युत विभाग ने लगाया कैंप
लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव
गाजीपुर –बिरनो विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र के तियरा ग्राम पंचायत सचिवालय पर सोमवार को “एक मुश्त समाधान योजना” के तहत कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार और अधिशासी अभियंता शुभेंदु शाह मौजूद रहे। तियरा ग्राम पंचायत सहित अन्य पंचायतों के 75 उपभोक्ताओं ने शिविर में अपना पंजीकरण कराकर योजना के तहत मिलने वाली छूट का लाभ उठाया। वहीं, 55 उपभोक्ताओं ने योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की। अधीक्षण अभियंता प्रवीण कुमार ने कहा कि सरकार का उद्देश्य अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को योजनाओं के प्रति जागरूक कर लाभान्वित करना है। इसके लिए गांव-गांव में “एक मुश्त समाधान योजना” का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन उपभोक्ताओं द्वारा प्रचार के बावजूद बिजली का बकाया भुगतान नहीं किया जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और उनके बिजली कनेक्शन भी काटे जा सकते हैं। यह योजना बकाया बिजली बिलों पर छूट और समस्या समाधान का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान कर रही है। इस तरह के कैंप गांवों में जागरूकता और सुविधा देने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।इस अवसर पर उपखंड अधिकारी चंद्र मोहन कुमार, जेई इश्तियाक अली और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने योजना को सफल बनाने और उपभोक्ताओं को जागरूक करने में सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम के माध्यम से बिजली विभाग ने ग्रामीण उपभोक्ताओं को राहत देने और समय पर भुगतान सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया।