विद्युत चेकिंग, की गई साढ़े 6 लाख रुपए की वसूली 

Share
विद्युत चेकिंग, की गई साढ़े 6 लाख रुपए की वसूली
29 बड़े बकाएदारों के काटे गए विद्युत कनेक्शन
भदोही। विद्युत विभाग द्वारा बकाया बिजली बिलों की वसूली के लिए नगर में बुधवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अवर अभियंता प्रमोद कुमार चौहान के नेतृत्व में गठित टीम ने नगर के विभिन्न मोहल्लों में चेकिंग अभियान चलाकर साढ़े 6 लाख रुपया बिजली बिलों के बकाया के रूप में वसूली की। वहीं 29 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। विभाग के अवर अभियंता प्रमोद कुमार चौहान के नेतृत्व में गठित टीम ने नगर के बंधवा, चकइनायत, पीरखांपुर व पकरी में मोहल्ले में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। विभाग की इस चेकिंग अभियान के चलते उन मोहल्ले में हड़कंप मचा रहा। चेकिंग के दौरान टीम द्वारा उन मोहल्लों से बिजली बिल के बकाया के रूप में साढ़े 6 लाख रुपए की वसूली की गई। साथ ही 29 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। चेकिंग के दौरान विभाग के अधिशासी अभियंता आरबी शर्मा व सहायक अभियंता धीरज मिश्र क्रास चेकिंग के लिए पहुंचे। उन्होंने भी उन मोहल्लों में चेकिंग की। एक्सईएन ने कहा कि विभाग का यह चेकिंग अभियान अनवरत जारी रहेगा। ऐसे में सभी उपभोक्ता समय से अपने बिलों का भुगतान करें। ताकि चेकिंग के दौरान उनको परेशान न होना पड़े। बकाया बिलों का भुगतान न करने की स्थिति में ही चेकिंग अभियान चलाया जाता है। अगर उपभोक्ता समय से अपने बिलों का भुगतान करें तो चेकिंग अभियान न चलाया जाए। उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान जो उपभोक्ता बकाया बिजली बिलों का भुगतान नहीं करेंगे। उनके कनेक्शन को काट दिया जाएगा। कांटे गए कनेक्शन को जोड़ने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। ऐसे में इस कार्रवाई से बचने के लिए अपने बकाया बिलों का भुगतान समय से करें। सभी को समय से उनके घरों तक बिल पहुंच रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *