राजातालाब(वाराणसी)दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब का वार्षिक चुनाव शुक्रवार को भारी गहमा गहमी के बीच संपन्न हुआ शुक्रवार सुबह नौ बजे से अध्यक्ष पद सहित कुल पांच पदों पर 15 प्रत्याशी अपने अपने दमखम की लड़ाई लड़ते दिख रहे है,मतदान स्थल के बाहर लगी प्रत्याशियों की भारी कतार मतदाताओं से अपने अपने पक्ष में मतदान करते दिखे हाथ जोड़कर अपील करते नजर आ रहे थे।जिसमे कुल 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 2591 में से 1591 मतदाताओं के हाथ मे है।दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के वार्षिक चुनाव में कुल 60 प्रतिशत मतदान की पढ़ें।चुनाव सम्पन्न होने तक 2591 मतदाताओं में से 1591 मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बैलेट बॉक्स में बन्द कर दिए है।चुनाव समिति के सदस्य दिनेश शर्मा धीरेन्द्र प्रताप सिंह,राम जी,विजय कुमार भारती का कहना रहा कि मतदाता अपने अपने मतदान का प्रयोग केवल सीओपी आई कार्ड से करेंगे बाकी फोटो स्टेट की कोई मान्यता नही है।वही मतदान स्थल पर कुल नौ टेबल लगा हुआ था।चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रभारी निरीक्षक राजातालाब अजीत कुमार वर्मा मय फोर्स के साथ चुनाव स्थल के चारो तरफ चक्रमण करते रहे है साथ ही फोर्स चुनाव परिसर में शांति पूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए चप्पे चप्पे पर तैनात नजर आए।दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब में अध्यक्ष पद पर राजेश कुमार सिंह,चंद्रशेखर उपाध्याय,नारायणी सिंह,ओम प्रकाश पांडेय,पटेल,महामंत्री पद पर अमृत कुमार सिंह,अनिल कुमार सिंह,संतोष कुमार चौबे,सतीश कुमार पांडेय कोषाध्यक्ष पद पर अशोक कुमार वर्मा,धर्मेंद्र कुमार सयुक्त सचिव प्रशासन पद पर परमहंस राज पटेल,राजकुमार यादव,सिद्धार्थ कुमार राय कनिष्ठ उपाध्यायअमित कुमार सिंह,संजय कुमार वर्मा अपने अपने भाग्य आजमाइश के लिए लगे है।मतदान के बाद किसके सर सजेगा अध्यक्ष व महामंत्री पद का सरताज अधिवक्ताओं को शनिवार सुबह का खास इंतजार रहेगा।शनिवार सुबह आठ बजे से मतगणना प्रारम्भ होगा जो अध्यक्ष सहित समस्त प्रत्याशियों के घोषणा तक जारी रहेगा l