नवरात्र में कुंवारी कन्याओं को प्रसाद ग्रहण करा लिया गया आशीर्वाद

Share
नवरात्र में कुंवारी कन्याओं को प्रसाद ग्रहण करा लिया गया आशीर्वाद
सदर ब्लाक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सहिजन खुर्द  विद्यालय परिषद में हुआ कार्यक्रम
सोनभद्र। प्राथमिक विद्यालय सहिजन खुर्द पर अष्टमी के शुभ अवसर पर मंगलवार को विद्यालय में पढ़ने वाली छोटी कन्याओं का पूजन अर्चन कर उन्हें प्रसाद ग्रहण कराया गया जिसमें विद्यालय शिक्षिका भी मौजूद थी। अष्टमी में माँ महागौरी का पूजन होता है जिनकी आयु आठ वर्ष मानी गई है। यह कार्यक्रम युवा नेता वीरेन्द्र विक्रम के द्वारा सम्पन्न किया गया।  युवा नेता ने बताया कि, कन्याओं का पूजन करते समय सर्वप्रथम शुद्ध जल से उनके चरण धोने चाहिए। तत्पश्चात उन्हें स्वच्छ आसन पर बैठाएं। खीर, पूरी, चने, हलवा आदि सात्विक भोजन का माता को भोग लगाकर कन्याओं को भोजन कराएं। कन्याओं को सुमधुर भोजन कराने के बाद उन्हें टीका लगाएं और कलाई पर रक्षासूत्र बांधें। प्रदक्षिणा कर उनके चरण स्पर्श करते हुए यथाशक्ति वस्त्र, फल और दक्षिणा देकर विदा करें। इस तरह नवरात्रि पर्व पर कन्या का पूजन करके भक्त मां की कृपा पा सकते हैं। वही मालती सिंह ने बताया कि, नवरात्रि के आठवें व नौ दिनों में मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए हम कन्या पूजन करते हैं जिससे जीवन में भय , विघ्न और शत्रुओं का नाश होकर सुख-समृद्धि आती है। इन कन्याओं में मां दुर्गा का वास रहता है। कन्या पूजन नवरात्रि पर्व के किसी भी दिन या कभी भी कर सकते हैं। लेकिन अष्टमी और नवमी को कन्या पूजन के लिए श्रेष्ठ माना गया है। इसके अलावा कन्या पूजन से समाज में नारी शक्ति को सम्मान मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *