30 नवंबर को एसआइसी पद से सेवानिवृत हुए डा.आमोद कुमार
-सुबह-शाम अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को देते है आदेश, नाराजगी
बलरामपुर (आजमगढ़) : शासन की मंशा के खिलाफ मानो जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने मोर्चा खोल रखा है।बेहतर इलाज का दावा कागजों पर सिमट कर रह गई, आए दिन मरीजों को इलाज में होने वाली परेशानी से अधिकारी सबब नही ले रहे। अस्पताल में एसआइसी पद से सेवानिवृत होने के बाद भी चिकित्सक का अस्पताल से मोह नही छूट रहा है। ऐसे में लोगों को दिन भर अपने मनमाने फरमान का आदेश देते रहते है। इस तरह की बातों से स्वास्थ्य कर्मियों ने नाराजगी जताई है। मंडलीय जिला अस्पताल में लोगों के बेहतर इलाज के दावे तो दो दिन पूर्व सभी ने देख लिया होगा। मऊ और गाजीपुर जनपद के हादसे में 25 घायलों का किस तरह से इलाज चला सभी को हकीकत पता चल गया। इलाज के अभाव में सभी दूसरे दिन कुछ तो रेफर हो गए तो कुछ बिना बताए चले गए। अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की मनमानी के आगे किसी एक की नही चलती है। तीस नंबर को एसआइसी पद से सेवानिवृत हुए डा.आमोद कुमार मौजूदा समय में भी लोगों को दिशा-निर्देश देते फिरते है। विभाग की माने तो जब एसआइसी पद पर कार्यरत डा.बालचंद प्रसाद है तो वह क्यों स्वास्थ्य कर्मियों पर अपनी तुगलकी फरमान सुनाते है। इतना ही नही अभी कुछ दिन पूर्व ही डा.आमोद पर दो करोड़ रुपये का ओवर बजट का घोटाला भी सामने आया है। हालाकि घोटाले की जांच बनारस एडी को करनी है, अभी तक जांच पूरी नही हुई। लगभग आठ माह से एसआइसी के साथ-साथ एडी का भी पदभार होने के कारण जांच अटक गई। सरकारी कामकाज में भी हस्तक्षेप करने की जानकारी मिली है। एसआइसी डा.बालचंद प्रसाद ने बताया कि डा.आमोद की तैनाती एनेथिसिया के पद पर हुई है, अब वह किसी प्रशासनिक पद पर नही है। वह एक बेहोशी के डाक्टर के रुप में जिला अस्पताल में सेवा देंगे।