अपने को यूं ही नजरों से उतारा नहीं करते

Share

अंजुमन दायरे अदब के तत्वाधान में एक तरही नशिस्त का आयोजन नानपारा के मोहल्ला तोपखाना में सेशन नानपारवी की सदारत में हुई  जिसकी निजामत जिले के मशहूर शायर नजर बहराइची ने किया। इस मौके पर अपना कलाम पढ़ते हुए शम्स नानपारवी  ने कहा उम्मीद नहीं करते इरादा नहीं करते वादे की कोई बात को पूरा नहीं करते, हाफिज जमाल ने कहा गैरों से कभी दर्द का चर्चा नहीं करते, काशिफ नानपारवी ने कहा बेवजह तेरे इश्क में रोया नहीं करते-दामन को  अश्कों से भिगोया नहीं करते, शाहनवाज बहराइची ने कहा हम बेवजह किसी से किनारा नहीं करते- अपने को यूं नज़रों से उतरा नहीं करते,
लाल नानपारवी ने कहा एहसान कभी कोई जताया नहीं करते- नेकी का कोई लाल दिखावा नहीं करते, जमीर नानपारवी ने कहा गैरों पर भला कैसे करें भरोसा जमीर- जब अपने आप पर ही भरोसा नहीं करते, कैफ नानपारवी ने कहा तुम कैसे मसीहा हो तो इतना नहीं करते- बीमार ए मोहब्बत का मदावा नहीं करते, जाकिर लखनवी ने कहा खुदगर्ज  लोगों में तो कुछ लोग  हैं ऐसे -जब काम निकल जाता है देखा नहीं करते,शकील मकी  ने कहा कहते हैं जो करते हैं हकीकत है यह मेरी- झूठा किसी से हम वादा नहीं करते, इनके अलावा सफीर  आदि ने अपने कलाम पेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *