मंडलीय समीक्षा बैठक में डीएम ने विकास कार्यों को किया रेखांकित
कमिश्नर को जनपद के विकास कार्यों के विभिन्न आयामों से कराया अवगत
भदोही। मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल मिर्जापुर डाॅ. मुथुकुमार स्वामी बी. आयुक्त कार्यालय सभागार मिर्जापुर में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्राप्त श्रेणीवार योजनाओं की समीक्षा बैठक की और प्रगति लाने का निर्देश दिया। उनके साथ उप पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह भी रहें।
इस अवसर पर कमिश्नर डॉ.मुथुकुमार बी. ने शासन की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमो, कानून व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, राजस्व विभाग, खनिज विभाग सहित अन्य विभागों के साथ बैठक कर राजस्व वसूली कार्यो के प्रगति की समीक्षा बैठक की। साथ ही मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्राप्त श्रेणीवार योजनाओं की समीक्षा कर उन्होंने प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी भदोही विशाल सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ.मीनाक्षी कात्यायन ,मुख्य विकास अधिकारी डॉ.शिवाकांत द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य समीक्षा बैठक में मौजूद रहें। जहां पर उनके द्वारा जनपद भदोही से संबंधित विभिन्न विकासात्मक व कानून व्यवस्था के आयामों से उनको अवगत कराया। इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाल सिंह ने मण्डलायुक्त को जनपदवासियों के समग्र विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।