डीएम, एसपी ने आराजी आवटन के सम्बध में दाख़िल दावे की स्थलीय निरीक्षण कर की जांच
भदोही। जिलाधिकारी शैलेष कुमार व पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक द्वारा तहसील औराई के सोनबरसा की आराजी आवटन के सम्बध में दावाकर्ता दिनेश सिंह चौहान द्वारा दाख़िल दावे की स्थलीय निरीक्षण कर जांच की गई। दावा कर्ता दिनेश सिंह चौहान ने आवंटन दिनांक 26 दिसंबर 1998 निरस्त किए जाने हेतु जिलाधिकारी न्यायालय में दावा दाखिल किया है। स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा तहसील कर्मचारियों एवं आवंटियों से अभिलेखों की तथा पट्टा के संबंध में पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की तथा पट्टा के संबंध में गहनता से जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस दौरान दावा कर्ता पक्ष व पट्टा धारक पक्ष मौके पर उपस्थित रहे।