डीएम ने कर-करेत्तर, लम्बित रिट याचिकाओं, राजस्व कार्याे एवं राजस्व न्यायालयों से सम्बन्धित की समीक्षा बैठक
भदोही। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर डी श्रेणी व कर-करेत्तर, लम्बित रिट याचिकाओं, राजस्व कार्याे एवं राजस्व न्यायालयों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक जिलाधिकारी शैलेष कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों के साथ किया गया। बैठक के दौरान एडीएम वि/रा व न्यायिक द्वारा माह में निर्धारित लक्ष्य कम से कम 80-80 वाद निस्तारण के सापेक्ष कम निस्तारण पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए सुधार लाने का निर्देश दिया। इसी तरह तीनों उप जिलाधिकारी न्यायिक द्वारा लक्ष्य से कम वाद निस्तारण करने पर जिलाधिकारी ने शो काज नोटिस जारी करते हुए कहां कि जब न्यायिक का कार्य ही नहीं कर रहे हैं, टारगेट नहीं पूर्ण कर रहे हैं। ऐसे में उप जिलाधिकारी न्यायिक के तौर पर मिलने वाले 10% अतिरिक्त अलाउंस को होल्ड करने का निर्देश दिया। डीएम ने सभी एडीएम,एसडीएम, तहसीलदार को 05 साल से अधिक वादों का निस्तारण सुनिश्चित करनें का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेट न्यायालयों के उपस्थित पेशकारों को ब्रीफ किया कि वादों का एजेंडा, रिपोर्टिंग, टिप्पणी सही ढंग से सुस्पष्ट व तार्किक करें। डीएम ने समस्त एसडीएम व तहसीलदार को कड़ा निर्देश दिया कि आरसी की वसूली प्रत्येक दशा में शत्-प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित कराये। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि कुम्हारी कला, मत्स्य आवंटन हेतु पात्र लाभार्थियों का चयन करें, अपात्रों को किसी भी दशा में लाभ न दिया जाये। जिलाधिकारी ने आईजीआरएस की समीक्षा में असंतुष्ट फीडबैक शिकायतकर्ता से सम्बन्धित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए लग कर निस्तारित कराते हुऐ रैंक सुधार पर जोर दिया। हैसियत नामा में लम्बित आवेदनों को प्रतिदिन अनुश्रवण करते हुए निस्तारण का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत डिल्फाटर श्रेणी में न हो,समय रहते शिकायत का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करें, नही तो कठोर कार्यवाही होगी। जिलाधिकारी ने कर करेत्तर एवं लक्ष्य वसूली के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि लम्बित राजस्व वादों का निस्तारण शीघ्र सुनवाई करके उनका निस्तारण किया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, न्यायिक विजय नारायण सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी प्रशासन/न्यायिक, समस्त तहसीलदार, आदि सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।