खेल व शिक्षा फाउंडेशन सादुल्लाह नगर द्वारा मंडलीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

Share
सादुल्लाह नगर (बलरामपुर)/ खेल व शिक्षा फाउंडेशन सादुल्लाह नगर द्वारा शमीम युसुफ व कलीम युसुफ के संयोजन में आयोजित अंडर 19 मंडलीय फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में श्रावस्ती भिनगा व रेलवे गोंडा ने एक एक गोल कर एक एक अंक अर्जित किया।
दूसरा लीग मैच विमला इंटरनेशनल स्कूल सिद्धार्थनगर की  अवध युनाइटेड फुटबॉल टीम व मैन स्पोर्टिंग फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया। विमला इंटरनेशनल स्कूल सिद्धार्थनगर की अवध युनाइटेड फुटबॉल टीम ने लगातार तीन गोल दागे। मैन स्पोर्टिंग की टीम कोई गोल नहीं कर सकी परिणाम स्वरूप विमला इंटरनेशनल स्कूल की अवध युनाइटेड फुटबॉल टीम ने 3-0 से मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।
सेमी फाइनल मुकाबला श्रावस्ती भिनगा व मैन स्पोर्टिंग फुटबॉल टीम के बीच खेला गया मैच ड्रा रहा दोनों टीमों ने एक एक अंक अर्जित किया । दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला विमला इंटरनेशनल स्कूल सिद्धार्थनगर की अवध युनाइटेड फुटबॉल टीम व रेलवे गोंडा के बीच खेला गया विमला इंटरनेशनल स्कूल सिद्धार्थनगर की अवध युनाइटेड फुटबॉल टीम ने 1-0 से मुकाबला जीत कर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डाक्टर सावन कुमार श्रीवास्तव व अजीत कुमार श्रीवास्तव प्रधानाचार्य ए जी हाशमी इंटर कॉलेज ने किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया डाक्टर सावन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन बहुत सराहनीय है ऐसे आयोजन से युवा खेल की ओर आकर्षित होगा।
फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन मे मोहम्मद सुहेल, शोयब खान, मोहम्मद युसुफ,वाजिद अली रायनी,आर्यन सोनी, मोहम्मद अलीम, मोहतशि, मुजस्सम, दानिश रंगरेज,अंकित सिंह मूसा  युसुफ, तौसीफ, अरबाज, हिसाम, हमजा, अलकमा, अहतशाम आदि का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *