लोकसभा चुनाव को शातिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने के लिए जिला पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स ने निकाला फ्लैग मार्च
पहल टूडे रतन सिंह
पलवल। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अंशु सिंगला के कुशल निर्देशन में 25 मई 2024 को आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए शुक्रवार को पलवल पुलिस व पैरामिलिट्री की संयुक्त टीमों ने मिलकर पलवल के क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला।लोकसभा चुनाव को देखते हुए पलवल पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मिलकर पलवल बस स्टैंड, मीनार गेट ,कमेटी चौक,अलावलपुर चौक,माल गोदाम रोड एरिया में जिला पुलिस एवं एक कंपनी आइटीबीपी के जवानों ने मिलकर ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य लोगों में विश्वास दिलाना है कि जिला पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स की टीम आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। फ्लैग मार्च के जरिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ भयमुक्त मतदान करने का संदेश दिया गया है इस दौरान जिला पुलिस लाइन प्रबंधक इंस्पेक्टर मलखान सिंह, चौकी बस अड्डा प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश कुमार सहित आइटीबीपी की कंपनी मौजूद रही।