हापुड़/जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम जिला कार्यकम अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं के सम्बंध में अवगत कराया गया।
जिला कार्यकम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के अन्तर्गत 889 (आंगनबाड़ी केन्द्र 798 तथा मिनी आंगनबाडी केन्द्र 91) के सापेक्ष कुल 889 आंगनबाडी केन्द्र (आंगनबाड़ी केन्द्र 798 तथा मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र 91) संचालित हैं। उक्त आंगनबाडी केन्द्रों में 696 आंगनबाड़ी कर्मचारी कार्यरत हैं। शेष 193 पद रिक्त हैं। इसी प्रकार 798 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के स्वीकृत पदों के सापेक्ष 607 आंगनबाडी सहायिकाएँ कार्यरत हैं। अवगत कराया गया कि जनपद के अन्तर्गत गर्भवती महिला 7264, धात्री महिला 5971. 0 से 06 माह के बच्चें 5229, 06 माह से 03 वर्ष के बच्चें 49006 तथा 03 वर्ष से 06 वर्ष तक के 31001 बच्चें, कुल 98471 लाभार्थी पंजीकृत हैं। माह दिसम्बर, 2024 में 93 सैम बच्चें चिन्हित किये गये हैं। अवगत कराया गया कि माह अक्टूबर, 2024 का पोषाहार 20 जनवरी, 2025 के उपरान्त जनपद में प्राप्त हुआ है, जिसका वितरण आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पूर्ण करा दिया गया है। माह नवम्बर, 2025 का राशन फरवरी में प्राप्त हुआ है जिसे बाल विकास परियोजनाओं से आंगनबाड़ी केन्द्रों हेतु वितरित किया जा रहा है। जिसके उपरान्त लाभार्थियों को प्राप्त करा दिया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये गये कि मार्च, 2024 में 138 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पदों पर भर्ती प्रकिया जल्द से जल्द पूर्ण की जाये। समस्त चिन्हित सैम बच्चों को विभाग द्वारा प्राप्त पोषाहार को नियमानुसार प्राप्त कराया जाये तथा समस्त सैम बच्चों का पंजीकरण ई-कवच पोर्टल पर ए०एन०एम० के माध्यम से कराकर अवश्यकतानुसार संदर्भन कराया जाना सुनिश्चित करें। बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रतिमाह पोषण ट्रैकर ऐप पर शत् प्रतिशत लाभार्थियों का वजन एवं लम्बाई दर्ज कराना सुनिश्चित करें तथा समस्त केन्द्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों को नियमानुसार पोषाहार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।