प्रभारी मंत्री से मिले भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री
प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने फकरे आलम संजरी से सदस्यता अभियान पर ध्यान केंद्रित करने पर दिया जोर
भदोही। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी बुधवार को ज्ञानपुर में रहें। जहां पर उनके द्वारा पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक के बाद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री फकरे आलम संजरी ने भी जिले के प्रभारी मंत्री से मुलाकात की और बुके देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि पिछली सरकारों में मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक के रुप में इस्तेमाल किया जाता है। सरकार की योजनाओं से उनके वंचित रखा गया। क्योंकि उन सरकारों में प्रदेश की जनता के लिए कोई जनकल्याणकारी योजनाएं ही नहीं बनाई गई थी। जबकि भाजपा की सरकार में तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को बनाकर बगैर किसी भेदभाव के सभी लोगों को उन योजनाओं का लाभ दिलाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि आज अल्पसंख्यक समाज के लोग बड़े ही तेजी के साथ भाजपा से जुड़ रहे हैं। वैसे इस समय पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री फकरे आलम से कहा कि इस समय अपना ध्यान पार्टी के सदस्यता अभियान पर केंद्रित करें। अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाएं और भाजपा परिवार में शामिल करें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यकों को पार्टी का सदस्य बनाकर उनको भाजपा से जोड़े। सभी लोगों को यह बताएं कि भाजपा की सरकार लोगों के लिए कार्य कर रही है। इसके पहले कांग्रेस, सपा व बसपा की सरकारें सिर्फ व सिर्फ अपने लिए काम करती थी।