बलिया में 40.65 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य जिलाधिकारी 

Share
बलियाः जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने पौधरोपण के लिए की गयी तैयारियों के बावत विभागवार जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिये। कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को भी इस अभियान में शामिल होने के लिए अनुरोध किया जाए उन्होंने कहा कि पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ जनअभियान-2024 के तहत 20 जुलाई को 40.65 लाख पौधे रोपित करना है। इसलिए सभी सम्बन्धित विभाग को इसकी बकायदा प्लानिंग पहले से ही करके रखनी होगी। पौधरोपण के लिए ऐसी भी जगह चिन्हित करें, जो पौधे लगाने के बाद वन के रूप में विकसित होता दिख सके। सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित कराएं कि 18 जुलाई तक पौधों का उठान हो जाए। उठान की प्रतिदिन की रिपोर्ट देने का निर्देश डीएफओ अभिषेक आनंद को दिया जिलाधिकारी ने कहा कि पौधरोपण के लिए प्रति जनजागरूकता पर विशेष जोर दिया जाए। प्रयास ऐसा हो कि आम जन स्वयं इस अभियान से जुड़कर पौधे लगाएं और उसको बचाने के लिए तत्पर रहें। उन्होंने विभागवार अधिकारियों को पौधरोपण की कार्ययोजना व दस बड़ी लोकेशन मांगा, ताकि उनकी तैयारियों पर नजर रखी जा सके। शक्ति वन, बाल वन, खाद्य वन, नन्दन वन, आयुष वन, अमृत वन व भाई-बहन वृक्षारोपण जैसे विशिष्ट वनों की स्थापना व बाल पौध भण्डारा के सम्बन्ध में भी जरूरी दिशा-निर्देश दिये। बैठक में सीआरओ त्रिभुवन, एआरटीओ अरुण कुमार राय, जिला वृक्षरोपण समिति के गणेश पाठक व अन्य सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *