जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन,मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित   

Share
जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन,मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के कलौरा गांव अंबेडकर पार्क में जिला स्तरीय प्रतिभा खोज एसोसिएशन के तरफ से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेधावी कक्षा 4 से 12 तक के विद्यार्थियों को प्रतिभा खोज पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह का आयोजन कर लोगों को सम्मानित किया।  जहाँ अलग-अलग कक्षाओं के मेधावी छात्रों के लिए प्रथम पुरस्कार रेंजर साइकिल, द्वितीय पुरस्कार पंखा,तृतीय पुरस्कार स्टैंडी लैंप, चतुर्थ पुरस्कार स्कूली बैग, पंचम पुरस्कार दीवाल घड़ी एवं स्कॉलरशिप दिया गया। 400 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक अरविंद भूषण ने कहा कि गाजीपुर प्रतिभा खोज एसोसिएशन के तरफ से लगातार मेधावी विधार्थियो को सम्मान करने का कार्य किया जाता है और बहुत ही जल्द मध्यम वर्गीय लड़कियों की शादी भी एसोसिएशन के तरफ से सामूहिक रूप से कराई जाएगी। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर किसी का हौसला बुलंद हो तो आसमान छूने में वह पीछे नहीं रहेंगे। आज देखा जाए तो लगनशील विद्यार्थी लगातार  ऊंचाइयों तक पहुंच रहे हैं। कलम के ताकत को पहचाने, कलम के अर्थ को समझाते उन्होंने कहा कि क से कर्म,ल से लगन और म से मन के साथ पढ़ाई करें और आगे बढ़े। प्रथम स्थान रहे अजीत कुमार मौर्य,प्रियांशु प्रजापति, रुद्रपाल धनगढ , गुलशन यादव, यशवंत कुमार, कृष्ण कुमार राजभर, उत्कर्ष यादव, सुधाकर कुमार उपेंद्र कुमार प्रियांशु प्रजापति  रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रिका प्रसाद सुदेश्वर प्रसाद,आलोक सर चौथी राम जनार्दन राम रोशन प्रधान, प्रवीण सोनी, अमरेश सर आदि लोग उपस्थित रहे। जिस पूरे कार्यक्रम के आयोजक के रूप में अरविंद भूषण, इंद्रजीत, रवि राजा, कुशल सेन, रामकुमार आर्य, नीतीश कुमार, रामपति राम, मनोज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *