जनपद न्यायाधीश अखिलेश दुबे ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
भदोही। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अखिलेश दुबे के कुशल मार्गदर्शन में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 सितंबर को आयोजित की जा रही है। जिसके परिप्रेक्ष्य जनपद न्यायाधीश द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहन सोमवार को दोपहर 1:30 बजे हरी झण्डी दिखाकर जनपद न्यायालय परिसर सरतहाँ ज्ञानपुर से रवाना की गयी। प्रचार वाहन के रवानगी के दौरान श्रीमती पुष्पा सिंह, अपर जिला जज, प्रथम, नोडल राष्ट्रीय लोक अदालत आनन्द कुमार मिश्रा, मुख्य न्यायिक मजि० श्रीमती तरूणिमा पाण्डेय, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भदोही, जनपद न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण व यातायात प्रभारी भदोही उपस्थित रहे। उक्त प्रचार-प्रसार का उद्देश्य आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरूकता फैलाना है, जिससे अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण हो सके।