सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार का किया गया नरीक्षण

Share
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार का किया गया नरीक्षण
पहल टुडे
ललितपुर- चन्द्रोदय कुमार, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ललितपुर के निर्देशानुसार  कुलदीप सिह, अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार, में  जेल विजिट  की गयी।  कुलदीप सिह, अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , ललितपुर के द्वारा  जिला कारागार, ललितपुर की विजिट जिला कारागार में पुरूष बैरक, महिला बैरक, भोजन-शाला, अस्पताल का निरीक्षण किया। जेल में निरूद्ध बन्दियों से वार्तालाप किया गया तथा उनसे किसी भी प्रकार की समस्या तथा जेल प्रशासन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के बारे में पूंछा गया तो बन्दियों ने अवगत कराया जेल अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा अच्छा बर्ताव किया जाता है एवं किसी प्रकार की समस्या से अवगत नहीं कराया गया। बन्दियों से निशुल्क अधिवक्ता हेतु अवगत कराया गया तथा बन्दियों को बताया गया कि यदि उन्हें निशुल्क अधिवक्ता की आवश्यकता हो तो वह कारागार प्रशासन के माध्यम से अपना प्रार्थना पत्र भेज सकते है। भोजनशाला में साफ-सफाई की व्यवस्था सामान्य पायी गयी एवं सायं कालीन भोजन बनने की प्रक्रिया चल रही थी जो कि प्रदर्शित खाने की सूची के अनुसार जिला कारागार की विजिट के दौरान  लाल रत्नाकर सिंह, जेल अधीक्षक,  जीवन सिंह कारापाल , शशि कान्त,उप कारापाल एवं न्यायालय की ओर से रोहित राठौर ,  विकास कुशवाहा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *