स्ट्रांग रुमों का जिला निर्वाचन अधिकारी ने एसपी के साथ भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
हाथरस। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अंतर्गत मतदान में प्रयुक्त हुई ईवीएम को रखने हेतु एमजी पॉलीटेक्निक में विधानसभावार स्थापित स्ट्रांग रुमों का जिला निर्वाचन अधिकारी अर्चना वर्मा ने पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के साथ भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने तैनात सैन्य बलों को लगातार चौकन्ना रहते हुए पूरी मुस्तैदी के साथ 24×7 घंटे निगरानी करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सभी सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में पाये गये। उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी हेतु तैनात किए गए अधिकारियों और कमर्चारियों को लॉग बुक में नियमित रूप हस्ताक्षर करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा प्रभारी अधिकारी निर्वाचन से मतगणना हेतु विधानसभावार लगाई जाने वाली टेबलो, कर्मचारियों की तैनाती और टेबलवार तैनात किए जाने वाले काउंटिंग एजेंट आदि के संबंध में जानकारी की तथा मतगणना हॉल में लगाई जा रही जाली/बैरीकेटिंग आदि का मुआयना कर मतगणना हॉल में प्रकाश की उचित व्यवस्था करने के साथ ही समस्त आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट-प्रभारी अधिकारी निर्वाचन, क्षेत्राधिकारी पुलिस, एसओसी चकबंदी, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग तथा अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।