डीआईजी ने शिवद्वार कावड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण
सम्बन्धित को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए गए निर्देश
सोनभद्र। शासन के निर्देशानुसार जनता की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु परिक्षेत्र के समस्त तहसीलों पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन बीते शनिवार को किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर आर.पी. सिंह द्वारा जनपद सोनभद्र के तहसील घोरावल में फरियादियों की समस्या सुनकर समाधान का भरोसा दिलाया गया तथा अधीनस्थों को निर्देश दिया कि, शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता का भी ध्यान रखा जाए। समाधान ऐसा करें कि, फरियादी संतुष्ट हो जाए और उन्हें दोबारा शिकायत करने की जरूरत न पड़े एवं यह भी निर्देश दिया कि, जनशिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिंदुओं में से एक है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाए । राजस्व से सम्बन्धित प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा समयबद्ध और गुणवत्तापूर्वक निस्तारण निर्धारित समयावधि के भीतर किए जाए तथा शिकायतों का निस्तारण कागजों तक सीमित ना हो, शिकायतकर्ता की शिकायत का वास्तविक निस्तारण हो। भूमि विवाद, चकरोड व अवैध कब्जा आदि की शिकायतों का निस्तारण राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमललल मौके पर जाकर करें। संबंधित थाना प्रभारी को असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए निरोधात्मक कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान कुल 46 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे, जिसमें से 04 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों को पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, उपजिलाधिकारी घोरावल, क्षेत्राधिकारी घोरावल, नायाब तहसीलदार घोरावल सहित पुलिस एवं राजस्व के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। पुलिस उप महानिरीक्षक, विंध्याचल परिक्षेत्र, मिर्जापुर आर0पी0 सिंह द्वारा श्रावण मेला/कांवड यात्रा 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मीरजापुर से घोरावल (शिवद्वार) कावड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ढाबों व शिविरों में कांवड़ियों के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लेकर बेहतरीन व्यवस्था प्रदान करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को कांवड़ यात्रियों के प्रति सौहार्दपूर्ण/विनम्र व्यवहार करने एवं सेवा भाव से अपने कर्तव्यों का दृढ़ता पूर्वक निर्वहन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।