आगरा में उड़ाए थे एक करोड़ से ज्यादा कीमत के हीरे

Share
आरोपियों के पास से 23 हीरे किये गए बरामद
दोनों आरोपी ठक ठक गैंग से जुड़े, कई राज्यों में वारदात साउथ डिस्ट्रिक पुलिस ने ठक ठक गैंग के दो लोगों को अरेस्ट किया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने इनके पास से चुराये गए 23 हीरे बरामद किए हैं। इनके पकड़े जाने से कुछ रोज पहले आगरा में एक व्यापारी के धोखे से हड़पे गए एक करोड़ से ज्यादा कीमत के हीरे का मामला भी सुलझा लिया गया है।डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर गिरीश कुमार की टीम ने मिले इनपूट पर पुष्प विहार सेक्टर 4 में एक महिला को रोका। उसकी तलाशी लेने पर हीरे के आभूषण मिले। पूछताछ में महिला ने बताया उसने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ 15 जून को लोहा मंडी, आगरा क्षेत्र में एक व्यापारी की कार से एक करोड़ कीमत के हीरे, एक लाख रुपए और एक लैपटॉप चुराया था। बाद में इस महिला की निशानदेही पर एक युवक को पकड़ा गया। इसकी पहचान कुणाल के रूप में हुई।38 साल की आरोपी महिला इंद्रपुरी की रहने वाली है। वह भोपाल एमपी में चोरी के एक केस में शामिल रही है। 23 साल का कुणाल मदनगीर निवासी है। यह पांच अपराधिक मामलों में शामिल रहा है। जिस वक्त पुलिस ने इन्हें पकड़ा, तब वे चोरी के हीरों को ठिकाने लगाने की कोशिश में लगे थे। अब पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर उनके गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाने लगी है। वे अब तक इस तरह की कितनी वारदातें कर चुके हैं, इस बारे में पता लगाया जा रहा है।इस गैंग के लोग दो चार के ग्रुप में मोटर साइकिल पर चलते हैं। इनके निशाने पर बिजनेसमैन, ज्वेलर्स और बड़े लोग होते थे। ये सड़क पर टारगेट की गई कार के पिछले बाएं टायर को पंचर या फिर कार के बोनट पर तेल डाल उस गाड़ी के ड्राइवर को इस बात का संकेत देकर उसे रुकवा लेते हैं। इस स्थिति में चालक या गाड़ी के अंदर बैठा शख्स जैसे ही बाहर निकल उसे चैक करता है, तभी गैंग के अन्य सदस्य मौका मिलते ही गाड़ी का दरवाजा खोल अंदर रखे कीमती सामान पर हाथ साफ कर देते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *