रमजान के तीसरे जुमे पर मस्जिदों में अकीदतमंदों ने अदा की नमाज 

Share

रमजान के तीसरे जुमे पर मस्जिदों में अकीदतमंदों ने अदा की नमाज
हरिद्वार(आरएनएस)।  मुकद्दस माह-ए-रमजान के तीसरे जुमे की नमाज शहर और देहात की मस्जिदों में अकीदतमंदों ने अदा की। इससे पहले मौलानाओं ने कहा कि रमजान की अहमियत को समझें और ज्यादा से ज्यादा इबादत करें। ज्वालापुर के अलावा पथरी क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर, अलावलपुर, धनपुरा, घिससुपुरा, अम्बुवाला, एक्कड़ कलां, पदार्था, कटारपुर, चांदपुर, नसीरपुर कलां, कासमपुर, बुढाहेड़ी, बहादरपुर जट आदि गांवों में तीसरे शुक्रवार को मुख्य मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। रमजान को लेकर बाजारों में चहल-पहल रही। तीसरे जुमे की नमाज अदा करने के बाद रोजेदारों ने अपनी जरूरत के सामानों की खरीदारी भी की। दोपहर करीब 12 बजे से सभी प्रमुख मस्जिदों में बड़ी संख्या में पहुंचकर रोजेदारों ने रमजान के तीसरे जुमा की नमाज अदा करने के बाद अल्लाह की रहमत पाने के लिए हाथ उठाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *